Breaking News
Home / Azamgarh News / छठ पर्व की तैयारी: आज़मगढ़ के गोदाम घाट और बाग लखराव घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान

छठ पर्व की तैयारी: आज़मगढ़ के गोदाम घाट और बाग लखराव घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान


छठ पर्व की तैयारी: आज़मगढ़ के गोदाम घाट और बाग लखराव घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान

आजमगढ़, 25 अक्टूबर 2025। आगामी डाला छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए जनपद आज़मगढ़ के गोदाम घाट और बाग लखराव घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

यह अभियान जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर संचालित हुआ। नगर पालिका के सभासद मोहम्मद अफजल और ग्राम प्रधान सुनील मौर्य (ग्राम प्रधान बाग लखराव) की देखरेख में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने पूरे घाट परिसर में बेदी के आसपास साफ-सफाई की।

 

सफाई दल द्वारा घास की कटाई, कचरा हटाने, और जेसीबी की मदद से झाड़ियां साफ करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सी.पी. यादव ने बताया कि छठ पूजा को देखते हुए पूरे जनपद में नदी, तालाब और पोखरों के किनारे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

 

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ने कहा कि स्वच्छता से न केवल सौंदर्य बढ़ता है बल्कि बीमारियों से भी बचाव होता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने आस-पास की सफाई में सहयोग करें।

 

अभियान में प्रमुख रूप से सुनील कुमार यादव, महेंद्र कुमार शर्मा, रामसमऊज, कमलेश कुमार, सुनील कुमार (सफाई नायक), यूसुफ शेख, समीर, अमर, अकबर अली, तथा समिति के सदस्य बृजेश सोनकर, दीपू सोनकर, आशीष सोनकर आदि उपस्थित रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने स्टॉलों पर किया खूब आनंद

🔊 पोस्ट को सुनें S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow