अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालई प्रतिभागियों का कुलपति ने किया भव्य स्वागत,
ड्रॉप बॉल में कशिश, एवं टिक बॉक्सिंग में अभिनय ने बढ़ाया म. सु. दे. वि. वि. का मान,
मिक्स ड्राफ्ट बाल प्रतियोगिता में भी वि. वि. के बेटे-बेटियों ने राष्ट्रीय फलक पर बनाई पहचान
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के नाम उस समय एक उपलब्धि और जुड़ी जब राष्ट्रीय फलक पर यल.यन.सी. टी. विश्वविद्यालय भोपाल. मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालय की बिटिया कशिश सिंह ने अखिल भारतीय ड्रॉप बाल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अर्जित किया। तथा मिक्स ड्रॉप बाल प्रतियोगिता में सुजाता पटेल, रोशनी उपाध्यक्ष ,अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार पटेल, रंजीत गुप्ता ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय के मान सम्मान को बढ़ाया। वही सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में टिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के बेटे अभिनय निषाद ने राष्ट्रीय फलक पर तृतीय स्थान अर्जित किया। जब इसकी जानकारी विश्वविद्यालय परिवार को हुई तो पूरा परिसर खुशी से झूम उठा, विश्वविद्यालय के मुखिया प्रोफेसर संजीव कुमार अपने को रोक न सके वे स्वयं आगे आकर विजई प्रतिभागियों का तहेदिल से स्वागत किए।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से अखिल भारतीय ड्रॉप बाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयनित टीम के मैनेजर बिपिन चंद्र अस्थाना और कोच डॉ .युगांत उपाध्याय के नेतृत्व में भोपाल मध्य प्रदेश एवं मेरठ उत्तर प्रदेश गई, सबको यह एहसास तो था की टीम में चयनित प्रतिभागी प्रतिभावान है, परंतु यह अकल्पनीय था कि अखिल भारतीय स्तर पर ड्रॉप बाल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के बेटे बेटियां तृतीय स्थान अर्जित कर लेगी । बताते चले कि ड्रॉप बाल की मिक्स प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की रेटिंग में अकल्पनीय सुधार हुआ जब खेल प्रेमियों को इसकी जानकारी हुई की आजमगढ़ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय फलक पर अपनी एक छाप छोड़कर आया है तो जनपद व पास पड़ोस के जनपदों में खुशी की लहर दौड़ गई विश्वविद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए चौतरफा बधाइयां मिलने लगी। प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि अब विश्वविद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में गतिमान हो चुका है, निश्चय ही यह उपलब्धि नए सत्र में नवागत छात्र छात्राओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। आजमगढ़ मऊ जनपद में ऊर्जा की कोई कमी नहीं है सिर्फ हमें उन्हें उचित मंच प्रदान करना है, परिणाम सामने है इसके लिए टीम प्रबंधन सहित सभी सहयोगी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई।
विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर प्रशांत राय ने खेल की बारीकियां को बृहद रूप से चित्रित करते हुए यह अवगत कराया की इस उपलब्धि के पीछे हमारे सहयोगी शिक्षक बंधुओं विशेष रूप से बिपिन चंद्र अस्थाना जी डॉ.युगांत उपाध्याय, डॉ. अमरजीत, डॉ. मो. आसिम, डॉ. हरिलाल, प्रबंधक अमित पांडे, सीपू कुमार, खुशहाल आदि का अथक प्रयास भी रहा है । सभी प्राध्यापक व सहकर्मी पूरे मनोयोग से बच्चों को तरासते में लगे रहे । हलांकि विश्वविद्यालय के बेटे बेटियों के जज्बे को हम तहे दिल से सलूट करते हैं, अंत में प्रोफेसर राय ने यह कह कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की कि सर अभी तो यह झांकी है संभव है कि इसी तरह अगर प्रगति होती रही तो विश्व फलक पर भी एक दिन महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का परचम लहराएगा। विजई टीम का स्वागत करने वालों में कुलपति के सहायक विपिन शर्मा, प्रियांशु आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।