रिपोर्टर राजू कुमार
अतरौलिया बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर खास निवासी जय कुमार पुत्र रामपति ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीती रात लगभग 10 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर सोने चला गया की रात्रि लगभग 1:00 बजे गांव निवासी शिवा पुत्र हरिकेश, अंकुश पुत्र प्रवेश, आशीष पुत्र हरिराम व अज्ञात द्वारा पीड़ित की मंडई जला दी गई। इसके 2 दिन पूर्व इन्हीं लोगों द्वारा मंडई फूक देने की धमकी भी दी गई थी। मंडई में दो चौकी ,चार कुर्सी, एक बेंच भी रखी गई थी जो जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई थी ।पीड़ित की तरफ से डायल 112 नंबर पुलिस को भी सूचना दी गई थी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया था। पीड़ित ने बताया कि मंडई जलने से लगभग 50 हज़ार का नुकसान हुआ है। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Public News Center Online News Portal