अंबेडकर जयंती तथा नवरात्रि के चल रहे महीने को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में जनपद के सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। संचारी रोग नियंत्रण के तहत सम्मानित साथियों माता और बहनों द्वारा अपने-अपने ग्राम पंचायत में साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। बताया गया कि इस समय जो तरह-तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है उसे निदान पाने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आज दिनांक 13 अप्रैल 2024 को ग्राम पंचायत एकरामपुर में हरिजन बस्ती में जहां अंबेडकर जयंती मनाए जाने के स्थान पर प्रांगण की साफ सफाई करते हुए जहां-जहां धार्मिक स्थल है नवरात्र का महीना को देखते हुए। विशेष सफाई अभियान चलाया गया । 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सरकार के आदेश के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी के आदेश क्रम में जगह-जगह साफ सफाई करते हुए ग्राम प्रधान के देखरेख में ग्राम पंचायत एकरामपुर में घास की कटाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए नाली की सफाई कर दवा का छिड़काव करते हुए आज के सफाई अभियान चलाया गया जिसमें गुलाब चौरसिया अभय चौहान राकेश प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
