गांव के विकास में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान ने किया अच्छा कार्य – ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा
ब्लाक सभागार मुहम्मदपुर में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य, पशुपालन, बाल विकास परियोजना ,बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम , वृद्धावस्था /निराश्रित महिला/ दिव्यांगजन पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं ग्राम पंचायत की कार्य योजना का अनुमोदन, स्वच्छ भारत मिशन , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना , प्रधानमंत्री आवास सर्वे योजना, वृक्षारोपण आदि पर चर्चा की गई । ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहाकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानो ने गांव के विकास में अच्छा कार्य किया है।हम यह आशा करते हैं क्षेत्र के विकास में और भी अच्छा करेंगे। तथा वर्ष 2025-2026 की कार्य योजना का प्रस्ताव माँगा गया। खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास सर्वे योजना ,मनरेगा योजना,वृक्षारोपण सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक का संचालन एडीओ पंचायत सरवन कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्र ,पशु चिकित्सा अधिकारी राहुल मिश्रा ,एडीओ कृषि रवि यादव एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश,जे ई रजा अब्बास, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जिया लाल यादव,गुफरान ,जुल्मधारी यादव, मंतोष यादव,सन्तोष कुमार, अरविंद यादव उर्फ पिंटू,प्रेमचंद जैसवारा,दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम,सहित ग्राम पंचायत सचिव आदि लोग उपस्थित थें।