
उप केंद्र देवगांव से सप्लाई किए जाने वाली बिजली की हालत इस समय काफी खराब चल रही है। एक तो लो वोल्टेज और दूसरे बार-बार बिजली कटौती से जनता काफी त्रस्त है। गांव के मुहीबुद्दीन ने बताया कि बारिश न होने से रोपाई कम हो पाई थी। जो धान रोपा भी गया है उसकी भी सिंचाई नहीं की जा पा रही है। दूसरी ओर दुकानदार सदरे आलम ने बताया कि इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। तनवीर अहमद और नूर आलम मास्टर ने बताया कि इधर कुछ दिनों से बिजली कटौती से गर्मी में जीना पूरी तरह दुश्वार हो गया है। उन्होंने मांग की है कि इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।
Public News Center Online News Portal