श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ दी गई श्रद्धांजलि
स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
आजमगढ़।
विकास भवन आजमगढ़ में अटैच कर्मचारी दिनेश कुमार के पिताजी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उनके पैतृक आवास मोहब्बतपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पिता की स्मृति में बादाम का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसी क्रम में विकासखंड छठियांव के ग्राम पंचायत सरदारपुर में पंचायत विभाग में कार्यरत संतोष कुमार यादव के पिताजी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने जामुन का पौधा भेंट किया, जिसे उनके घर के पास रोपित किया गया।
जिला अध्यक्ष सी.पी. यादव ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ हर सामाजिक अवसर — चाहे वह श्रद्धांजलि समारोह हो, विवाह, सगाई या जन्मदिन — पर पौधा भेंट कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देता है।
जिला महामंत्री ओंकार नाथ ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि किसी भी अवसर पर पौधा अवश्य लगाएं।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से हम अपने वातावरण को सुरक्षित रख सकते हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने कहा, “पौधा लगाना हमारा धर्म है।”
वहीं सुनील सिंह ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी हर सीजन में पौधारोपण कर समाज को ऑक्सीजन देने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सी.पी. यादव, जिला महामंत्री ओंकार नाथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव, विपिन कुमार चौबे, सुनील सिंह सहित अनेक ग्रामीण सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Public News Center Online News Portal