पूर्व भाजपा जिला महामंत्री स्व. राजेंद्र मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि पर सेवा के कार्यक्रम आयोजित
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा ‘गुड्डू’ ने रक्तदान, फल वितरण और गरीबों को वस्त्र देकर किया स्मरण
आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने अपने पूज्य पिता, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा आजमगढ़ स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा की 21 वींं पुण्यतिथि के अवसर पर जन सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने पिता को श्रद्धां सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सदर अस्पताल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के साथ भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने मरीजों में फल वितरित किया। महिला अस्पताल में अखिलेश मिश्रा गुड्डू की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन मिश्रा और भाजपा की महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित किया।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के आवास पर आयोजित रक्तदान शिविर में 150 भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के पूज्य पिता स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा जी ने अपना जीवन जनसेवा में समर्पित किया। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे जिले से भारी संख्या में लोग उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं । जो व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में रहते हुए सेवा का कार्य करता है उसके इस संसार से जाने के बाद भी वह हमेशा लोगों की स्मृति में जीवित रहता है। स्वर्गीय राजेंद्र मिश्रा के सुयोग्य सुपुत्र प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने उनके द्वारा शुरू किए गए सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया है। रक्तदान शिविर को मैंने भी देखा जिसमें एक साथ पांच-पांच लोग रक्तदान कर रहे हैं मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि अखिलेश मिश्रा गुड्डू को और सामर्थ दे ताकि जन सेवा के और कार्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू जी कर सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि अखिलेश मिश्रा गुड्डू के पूज्य पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री थे तब मैं छोटा था 16 साल की अवस्था में उन्हीं के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में कार्य शुरू किया। वह मेरे पहले राजनीतिक गुरु भी थे। कम संसाधनों में जिस प्रकार से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया उनके कार्यकाल में तरवा सदस्यता के मामले में पूरे प्रदेश में नंबर वन था। लेकिन 21 वर्ष पूर्व आज ही के दिन आतताइयो ने उनकी निर्माण हत्या कर दी वह दिन हम कभी भूल नहीं पाएंगे स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्रा जनता की सेवा करते थे और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर प्रयास करते थे वह हम सब की यादों में हमेशा जीवित रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि मैं प्रतिवर्ष अपने पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता क्योंकि रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं अपने पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष मैं रक्तदान शिविर का आयोजन करता हूं और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता हूं। सैकड़ो की संख्या में स्वेच्छा से लोग रक्तदान करते हैं। इस वर्ष 150 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है ।गरीब बच्चों में उनके जरूरत के समान काफी पेंसिल पेन वस्त्र खाने पीने का सामान देता हूं। सेवा के यह कार्य करने की प्रेरणा मुझे अपने पूज्य पिताजी से ही मिली है। जनता की सेवा करने का जो भाव जो समर्पण उनके अंदर था उसको मैंने नजदीक से देखा है और उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलते हुए उन्हीं के कार्यों को आगे बढ़ने का काम कर रहा हूं।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के मुन्डा स्थित आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र सिंह , नीलम सोनकर,जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, हौसला प्रसाद उपाध्याय,जयनाथ सिंह विनोद राय, आरपी राय, श्री कृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय देवेंद्र सिंह,मंजू सरोज, लक्ष्मण मौर्या , विनय प्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश पाण्डेय, चन्डेश्वर राय, ,सत्येंद्र राय, शौरभ उपाध्यक्ष, राकेश सिंह, हरिवंश मिश्रा, नागेन्द्र पटेल, विनोद उपाध्याय, शौरभ सिंह बीनू, पवन सिंह ,मुन्ना अवनीश मिश्रा, मृगांक शेखर सिंह विवेक निषाद अवनीश चतुर्वेदी मिथिलेश चौरसिया, सुनील मिश्रा दीपक राय योगेंद्र यादव, हर्ष श्रीवास्तव,अजय मौर्या विशाल श्रीवास्तव सुरेंद्र सिंह शैलेंद्र अग्रवाल, पदाधिकारी कार्यकर्ता और आमजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया