लालगंज (आजमगढ़)। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह तिलखरा के बड़े भाई पद्माकर सिंह के त्रयोदशाह संस्कार में दलीय सीमाएँ टूट गईं। मौसम अत्यंत प्रतिकूल होने के बावजूद भी लोगों की भारी भीड़ कार्यक्रम में शामिल हुई और स्व. पद्माकर सिंह के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
शोक सभा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नीलम सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, चीनी संघ लिमिटेड के उपसभापति ऋषिकांत राय, लालगंज के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, ब्लॉक प्रमुख उद्धव उर्फ़ सोनू सिंह, जिला महामंत्री हरीश तिवारी, सुनील सिंह डब्बू, अनुसूचित आयोग के सदस्य तिजाराम, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह, प्रधानाचार्य अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, आदर्श राय, आनंद राय, विशाल राय, आरएसएस के जिला व्यवस्था प्रमुख चंदन मिश्र, रजनीश जायसवाल, सोमेश्वर सिंह, ऐश्वर्य सिंह, सोनू, शुभम, किसन, प्रभात सिंह, सत्येंद्र सिंह, अखिलेश मिश्र आदि गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।