लालगंज (आज़मगढ़) नगर पंचायत कटघर लालगंज के सिविल लाइन मोहल्ला स्थित हिंदी सुभाष संस्थान के प्रधान कार्यालय पर महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर जयंती सादगी पूर्वक साथ मनाई गई। हिन्दी सुबोध संस्थान के प्रबंधक समरबहादुर सिंह ने कहा कि सत्य, अहिंसा व स्वच्छता के प्रति गांधी जी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को डा0 सत्येन्द्र सिंह , नगेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह , हरि यादव , विनय शंकर राय , श्याम नरायण सिंह सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम संचालन कृष्ण कुमार मोदनवाल ने किया । इस अवसर पर गौरव कुमार रघुवंशी, विश्वतक्ष सिंह गोलू , संजय कुमार मोदनवाल , सत्येन्द्र सिंह , संजीव सिंह , कृष्णा रघुवंशी , संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
