नियमों को ताक पर रखके स्कूल में नियुक्ति का मामला
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर सूत्रों से ज्ञात हुआ है की शहर के आनंद मार्ग स्कूल जो लाल दरवाजा में स्थिति है प्रबंधक की मिली भगत से एक लगभग 64 वर्ष के व्यक्ति का नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है यह भी ज्ञात हुआ है की उक्त व्यक्ति जिसका नाम भागवत यादव है आज से 13 वर्ष पूर्व इसी विद्यालय से किन्ही कारणों से निष्कासित किया गया था परन्तु सेवा नियमवली के अनुसार कोई भी व्यक्ति 62 वर्ष की अवस्था के बाद शिक्षक के पद पर नियुक्ति नहीं की जा सकती परन्तु नियम को ताक पर रखते हुए उसकी नियुक्ति की गयी जो पूर्ण रूप से अवैध है अतः बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय उक्त प्रकरण में जाँच कर उचित कार्यावही सुनिश्चित करे इस स्कूल का एक और शिक्षक का मामला अभी ठन्डे बस्ते में पड़ा है जिसमे एक शिक्षक को आज से 2 वर्ष पूर्व बिना किसी सूचना के निष्काषित किया गया था उक्त विद्यालय में कार्यरत कार्यालय स्टॉफ भी जिसकी आयु लगभग 70वर्ष है सेवा निवृत की आयु के बाद भी प्रबंधक का चहेता बनकर कार्य कर रहा है अतःशिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी इसे संज्ञान में लेकर उचित कारवाही करे l