आजमगढ़ में चलाया जा रहा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, चिकित्सा प्रभारी सुशील अग्रहरी ने दी लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी
आजमगढ़ जनपद में शासन के निर्देशन में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत संचारी रोग नियंत्रण हेतु कई विभागों द्वारा आवश्यक अभियान का सिलसिला जारी है । उसी कड़ी में तहबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सुशील अग्रहरी मीडिया से रूबरू हुए । उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यवहार अपनाना है और संचारी रोग को भगाना है । लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होंने कई आवश्यक सुझाव दिए कहा कि अपने आस पास क्षेत्र में जल जमाव नहीं होने दे जिससे मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें । क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है आगामी 11 जुलाई से घर-घर पर दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर संचारी रोगों के रोकथाम हेतु लोगों को आवश्यक जानकारियां साझा करेंगी ।