लखनऊ
पत्रकार सुरक्षा कानून बिल जल्द लागू हो : देवेंद्र कुमार मिश्रा
लखनऊ जनपद स्थित राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए जिलाध्यक्षों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा ने आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री संजय कुमार को संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए SVH इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के डिप्लोमा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिससे पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यावसायिक दक्षता बढ़ाई जा सके।श्री मिश्रा ने कहा,”पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई में मैं अपना खून का एक-एक कतरा बहाने को तैयार हूँ। हमारी संगठन की ओर से हम सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू करने की माँग करते हैं।” कार्यक्रम में आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री संजय कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया कि जनपद आजमगढ़ में एक प्रेस क्लब की स्थापना की आवश्यकता है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाना चाहिए, ताकि जनपद के सभी पत्रकारों की समस्याओं पर समुचित चर्चा और समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
संवाददाता: दीपक भारती, पत्रकार आजमगढ़, जिला संगठन मंत्री, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, आजमगढ़