एसपी आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में दिनांक-28.02.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा रौनापार थाने में साइबर फ्राड के 01 लाख रूपयें आवेदिका के खाते में कराया गया वापस। घटना का विवरण- आवेदिका श्रीमती नीलम राय पत्नी कमल नरायन राय निवासी जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का मोबाईल दिनांक 18.01.25 को कही गिर गया था । उसी मोबाईल से किसी अज्ञात द्वारा मोबाईल को खोल कर कुल 01 लाख रुपये कैनरा बैंक व HDFC बैंक मे भेज लिया गया। जब अवेदिका को लगा की वह साईबर फ्राड का शिकार हो गई है तो आवेदिका द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर दिनांक 20.01.25 को शिकायत नं0 2310125xxxxxxxx दर्ज कराया गया । बरामदगी का विवरणः- आवेदिका श्रीमती नीलम राय पत्नी कमल नरायन राय निवासी जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 2310125xxxxxxxx दर्ज कराया गया कि उनके साथ कुल 01 लाख रूपयें का साईबर फ्राड हुआ है। उक्त शिकायती प्रार्थना पर थाना रौनापार के साईबर टीम के का0मु0 रत्नेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका के 01 लाख रूपयें को भारतीय स्टेट बैंक व इण्डियन बैंक मे 50-50 हजार रुपये होल्ड कराया गया। पैसा होल्ड होने के उपरान्त विधि कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय से अनुरोध कर उक्त पैसे को वापस करने के सम्बन्ध मे आदेश प्राप्त किया गया। बाद प्राप्त होने आदेश सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर आवेदिका के कुल 01 लाख रूपयें आवेदिका के खाते मे दिनांक 27.02.25 को वापस कराया गया। पुलिस टीम का विवरणः- क0आ0 पंकज यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।का0मु0 रत्नेश सिंह थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
