अतरौलिया। अतरौलिया उपकेंद्र 33/11केवीए के पचिमी फीटर व 100 शैय्या अस्पताल की बिजली रहेगी बाधित। बता दे की अतरौलिया स्थित विद्युत उपकेंद्र पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है जिसके चलते विद्युत उपकेंद्र के पश्चिमी फीटर 2 व 100 शैय्या हॉस्पिटल फीटर पर कल दिनांक 1/5/2024 को समय सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक विद्युत व्यवस्था प्रभावित रहेगी। इस दौरान पश्चिमी फीटर नंबर 2 व 100 शैय्या अस्पताल के फीटर पर मेंटेनेंस का कार्य जारी रहेगा। इसकी सूचना उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव ने देते हुए बताया कि 1/5/20 24 को सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक पश्चिम फीटर2 व 100 शैय्या अस्पताल पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा, जिसकी वजह से विद्युत व्यवस्था प्रभावित रहेगी। कार्य पूरा होने के उपरांत पूर्व की भांति विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।
