आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में पार्टी के तमाम विधायकों,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के संग उनके जनाजे में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने इस अवसर पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से उनके जनाजे में जनसैलाब उमड़ा है जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और प्रेम को दर्शाता है। उनके निधन से इस जनपद का गरीब तबका काफी दुखी और मायूस है। आज वह इस बात को लेकर चिन्तित है कि हमारे हक और अधिकार की लड़ाई अब कौन लड़ेगा। हमारे साथ हुए जुल्म और ज्यादती की बात कौन करेगा।उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि आज सरकार की नीति और नियत सवालों के घेरे में हैं।सरकार को इस मौत की न्यायिक जांच उच्चतम न्यायालय के जज की निगरानी में कराने की मांग किया।जनाजे में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से विधायक डॉ विरेन्द्र यादव, पुर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, रामधारी यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, पुर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,आमिर अली,भानु यादव,कन्हैयालाल विश्वकर्मा,पप्पू यादव, रामाशीष यादव, दिनेश यादव, अवधेश यादव उर्फ राजू यादव, पुर्व विधायक त्रिवेणी राम,राजेन्द्र यादव, तहसीन अहमद, अनिल यादव के साथ साथ हजारों कार्यकर्ता थे।
