आजमगढ़ में बिना नंबर प्लेट वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, 200 वाहन हुए सीज
आजमगढ़। “वाहन पर नंबर नहीं, तो सड़क पर वाहन नहीं” — इसी संदेश के साथ आजमगढ़ यातायात पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी यातायात शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में “यातायात माह 2025” के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के शुरुआती चार दिनों में जनपद भर में बिना नंबर प्लेट चलने वाले कुल 200 वाहनों को पुलिस ने सीज किया है।
यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना और यातायात अनुशासन को बनाए रखना है। अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अपील:
जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर स्पष्ट नंबर प्लेट लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और अव्यवस्था से बचा जा सके।
Public News Center Online News Portal