वी.एम. चिल्ड्रेन एकेडमी में आज हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
बिंद्रा बाजार। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विद्यालय परिसर दीपों की पंक्तियों से आलोकित हो उठा और वातावरण “दीपमालिका” की दिव्यता से भर गया।
इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र पर आधारित एक अद्भुत नाट्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। आकर्षक दांडिया नृत्य, तथा श्री लक्ष्मी, गणेश एवं नवदुर्गा स्तुति ने पूरे परिसर को भक्तिमय बना दिया।
विद्यालय के प्रबंधक विनय शंकर मिश्र ने बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि—
> “दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह अंधकार से प्रकाश, अज्ञान से ज्ञान और असत्य से सत्य की ओर बढ़ने का प्रतीक है।”
उन्होंने समस्त छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और बच्चों को सदैव संस्कार, अनुशासन और भारतीय मूल्य परंपरा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया तथा अंत में सभी ने मिलकर दीप जलाकर “चरैवेति-चरैवेति” के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
Public News Center Online News Portal