मच्छरजनित रोगों के बढ़ते प्रकोप पर सामाजिक संगठन प्रयास सख्त, डीएम को सौंपा ज्ञापन





आजमगढ़। शहर से सटे कोलघाट समेत कई निचले इलाकों में मच्छरजनित संक्रामक रोगों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सामाजिक संगठन प्रयास आगे आया। मंगलवार को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए युद्धस्तर पर रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाने की मांग की।
मंडल अध्यक्ष राणा बलवीर सिंह ने कहा कि तीन तरफ नदियों से घिरे आजमगढ़ शहर के निचले इलाके—कोलघाट, कोल बाजबहादुर आदि—प्रशासनिक उदासीनता के चलते नारकीय स्थिति का सामना कर रहे हैं। नालियों में दूषित पानी और बरसात का ठहराव मच्छरों की बढ़ोतरी का कारण बना है। हालात इतने खराब हैं कि अधिकांश घरों के लोग डेंगू से संक्रमित हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि तमसा नदी के बांध से सटे इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में न तो दवा का छिड़काव हुआ और न ही नालियों की समय पर सफाई की गई। केवल कागजी खानापूर्ति हो रही है, जबकि लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं। प्रयास टीम ने क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित लोगों की समस्या प्रशासन तक पहुंचाई।
केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि हजारों की आबादी वाले इन इलाकों में तत्काल नाला-नालियों की सफाई और दवा छिड़काव कराया जाना जरूरी है। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो डेंगू महामारी का रूप ले सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मौके पर भेजने और लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की।
इस मौके पर इंजी. सुनील यादव, राजीव शर्मा, शिवप्रसाद पाठक, हरिश्चन्द्र, इंजी. अमित यादव, हंसराज आदि मौजूद रहे।
Public News Center Online News Portal