उ०प्र० जल निगम संघर्ष समिति, लखनऊ के आहवाहन पर आज दिनांक 04.07.2025 को अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय) के कार्यालय प्रांगण में पर एक दिवसीय मुख पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना एवं बाँह पर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी तथा आम सभा एवं ज्ञापन। माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार को सम्बोधित जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया गया है, जिसकी अध्यक्षता इ० मो० जियाउल हक, अधिशासी अभियन्ता एवं संचालन श्री श्याम कन्हाई श्रीवास्तव द्वारा किया गया, धरने / ज्ञापन में निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारी / पेंशनरर्स उपस्थित रहे। श्री भूपेन्द्र कुमार, श्री शैलश यादव, श्री लाल बहादुर, श्री पीयूष सिंह, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री बादल चौहान, श्री धर्मपाल, श्री दीनानाथ पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र यादव, श्री उदभान यादव, श्री समऋषि यादव, श्री कन्हैया सेठ, श्री दुर्गेश यादव, श्री मूलचन्द तिवारी, श्री कौशल उपाध्याय, श्री विजय बहादुर चौबे, श्री अनिल भरतलाल सोनी, श्री गुलाम जिलानी, श्री अश्वनी कुमार, श्री सुरेन्द्र उपाध्याय, श्री दयाराम दूबे, श्री अमरजीत यादव, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, श्री जनार्दन सिंह, श्री पी०एन० सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री ओम प्रकाश, श्री रामबचन राम, श्री गरीब राम, श्री नागेश्वर दूबे, श्री शिवबचन यादव, श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, श्री महेन्द्र यादव, श्री वीरेन्द्र यादव, श्री राजेन्द्र उपाध्याय, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री चुन्नू। श्री रविकान्त यादव, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री श्याम कन्हाई, श्री दुलारे, श्री प्रेमनरायन, श्री राजकुमार यादव, श्री सुधीर कुमार पाल, श्री विरेन्द्र कुमार साहु, मो० आसिफ, श्री बृजकिशोर, श्री बन्धु यादव, श्री गिरजा राम, श्री गुलाब सिंह, श्री राहुल दिवाकर, श्री प्रतीक सिंह, श्री पंकज, श्री सुनील चौहान, श्री रजौल सिंह आदि उपस्थित थे। मुख्य मांगे निम्नवत है- 1. विगत 6 माह के बकाया वेतन/पेंशन का एक मुश्त अविलम्ब भुगतान करते हुए वेतन/पेंशन का हर माह, समय पर नियमित रूप से भुगतान सुनिश्चित करते हुए वेतन/पेंशन का भुगतान पावर कार्पोरेशन की भाँति ट्रेजरी से सम्बद्ध किया जाय। 2. दोनों निगमों में शासनादेशों की व्यवस्थानुसार निर्धारित तिथियों से ही मंहगायी भत्ता/राहत अद्यतन 252 प्रतिशत किया जाय। 3. दोनों निगमों में सप्तम वेतनमान, शासनादेशों में निहित व्यवस्थानुसार तत्काल लागू किया जाय। 4. मा० सुप्रीमकोर्ट के दो-दो आदेशों एवं उसमें निहित तिथि के बाद भी अभी दोनों निगमों में सभी कर्मियों/पेंशनरों को षष्टम वेतनमान के एरियर का मुगतान नहीं किया गया तथा कतिपय को काल्पनिक आधार पर बिना सर्विसबुक के आधा अधूरा ही भुगतान किया गया है जबकि शासन द्वारा इस मद में दिया गया थन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अतः शेष कर्मियों/पेंशनरों को तत्काल भुगतान कराया जाय। 5. अघोषित रूप से वर्ष 2021 से बन्द की गयी अनुकम्पा नियुक्तियों को तत्काल बहाल करते हुए लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाय। 6. शासन द्वारा शासकीय विभागों पर लागू की गयी चिकित्सा परिचर्चा नियमावली अद्यतन यथासंशोधित को लागू करते हुए कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था लागू की जाय। उपरोक्त मांगों का समाधान न होने की दशा में दिनांक 17.07.2025, 18.07.2025 एवं 19.07.2025 को तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रधान कार्यालय, लखनऊ पर आयोजित है।
