अ
रिपोर्टर राजू कुमार
अतरौलिया जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में सम्लित होने आए के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पास्को कानून एक हथियार बन चुका है और मैं पास्को के आरोपों से पीड़ित लोगों का रोड मॉडल बन चुका हु।
मेरे ऊपर 2 वर्ष पूर्व पास्को के आरोप लगे थे
मैने सच्चाई पर भरोसा किया और आज जीत मिली। युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन का मूल मंत्र है किसी गरीब को परेशान मत करो, किसी शरीफ पर इल्जाम मत लगाओ, और बाकी किसी से मत डरो ।
उन्होंने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज की नवजवान पीढ़ी जिस तरफ मुड़ जाती है जमाना उसी तरह मूड जाता है
उन्होंने युवाओं से अपील की थी वह जिस भी क्षेत्र में जाएं पूरी लगन इमानदारी और निष्ठा से अपना कार्य करें,
निश्चित रुप से सफलता उनकी कदम चूमेगी।
इस मोके प्रमुख रुप से जितेंद्र सिंह गुड्डू ,
अखिलेश सिंह, रमेश सिंह ,चन्द्रजीत तिवारी संजय सिंह, ,हर्षित सिंह, दिनेश सिंह ,नीरज तिवारी ,सहीत तमाम लोग थे।
Public News Center Online News Portal