अतरौलिया।निषाद पार्टी द्वारा अनिल निषाद को लोकसभा लालगंज का बनाया गया कोऑर्डिनेट राजू कुमार रिपोर्टर
बता दे की लखनऊ स्थित प्रादेशिक कार्यालय पर तीन दिवसीय विशेष शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा कार्यकर्ता बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि निषाद पार्टी द्वारा आगामी चुनाव के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक रणनीति एवं रोड मैप के सहारे समाज के निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्तियों, जो विकास के मुख्य धारा से कोसों दूर हैं, जन जन तक निषाद पार्टी की विचारधारा को पहुंचा कर आगामी चुनाव में विशेष सफलता प्राप्त की जाएगी। इसके क्रम में उत्तर प्रदेश के सात जोनल अध्यक्ष बनाए गए जिसमें प्रत्येक जोनल में एक कोऑर्डिनेटर को लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई। इसी क्रम में अतरौलिया विधानसभा निवासी अनिल निषाद व अंगद निषाद को लालगंज लोकसभा क्षेत्र का क्रमशः कोऑर्डिनेटर व सह कोआर्डिनेटर बनाया गया। अनिल निषाद के कोऑर्डिनेटर बनाए जाने से निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व उल्लास है। अनिल निषाद ने बताया कि मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी गई है मैं उसका पूरे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा।