बता दे कि क्षेत्र के मीरपुर गांव स्थित, डाo आलोक सिंह(IAS) मध्य प्रदेश,सहकारिता आयुक्त के आवास पर उनकी माता स्वo विष्णु देवी की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर सुन्दर काण्ड का पाठ व भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। स्वo विष्णु देवी एक घोर सात्विक व भद्र महिला रहीं,गांव के लोगों ने उनके द्वारा किए गए लोकहित के कार्य,और सेवाओं को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके बेटे डाo आलोक सिंह(IAS),सहकारिता कमिश्नर मध्य प्रदेश,दूसरे बेटे PMO के पूर्व अंडर सेक्रेट्री,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जयनाथ सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता डाo सरोज पांडेय,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अतरौलिया रामचंद्र जायसवाल, टुन्नू पांडेय,गुन्नू पांडेय,अश्विनी सिंह समेत तमाम ग्राम प्रधान व क्षेत्र के गणमान्य जन,उपस्थित होकर उन्हें शिद्दत से श्रद्धांजलि अर्पित किए।
Check Also
कमलाकांत शुक्ला आइडियल पत्रकार संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी बने,अनमोल यादव को जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें कमलाकांत शुक्ला आइडियल पत्रकार संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी बने,अनमोल यादव …