अंबेडकर नगर जनपद आलापुर तहसील क्षेत्र में प्रशासन की तरफ से आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं ने शासन प्रशासन की सराहना किया। तहसील प्रशासन पहली बार आलापुर के अछती (पगहरा) स्थित मंदिर के पास भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, नायब तहसीलदार राजकपूर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बसखारी ब्लाक प्रमुख कुंवर नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री राजा बाबू गुप्ता,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक रजनी, लेखपाल संघ अध्यक्ष विपिन त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक मुन्नीलाल, लेखपाल सलीम, एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र,आरक्षी आरबी सरोज,सोनी तिवारी, अयूब खान ने भी प्रसाद ग्रहण करने के साथ कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा से शक्ति मिलती है, यही कारण है कि लोक सेवा को अधिक महत्व दिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने कांवड़ियों की सेवा व उनकी सुरक्षा को आम जनमानस के लिए पुनीत कार्य बताया। आलापुर तहसील क्षेत्र में जगह-जगह स्थित शिवालयों एवं शिव मंदिरों के पास भी कावड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए कट आउट लगाया गया है जहां कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि आलापुर तहसील प्रशासन का यह कदम काफी सराहनीय है।
उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज, ब्रज सिंह, अंकुर सिंह, गुड्डू सिंह, शिवशंकर सिंह के मुताबिक देर रात तक रहेगा भंडारा चलता रहेगा।जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते रहेंगे ।