अंतिम चरण के चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का गाजीपुर में 27 मई को होगा आगमन
प्रमोद कुमार सिन्हा
अंतिम चरण का चुनाव काफी दिलचस्प होता चला जा रहा है। इसे लेकर जहां प्रधानमंत्री की सभा का आयोजन होना है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव गाजीपुर जनपद में आने वाले हैं। दिनांक 27 मई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन आरटीआई मैदान(नवीन स्टेडियम) मे दोपहर 12 बजे हो रहा है। आपको बता दे इस बार भारतीय जनता पार्टी को ‘इंडिया’ गठबंधन से काफी कड़ी टक्कर मिल रही है जिसमें गाजीपुर की सीट को भी इसी नजर से देखा जा रहा है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी काफी मजबूत माने जा रहे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव के आगमन के बाद इस सीट पर सपा के पक्ष में कितने लोगों का रुझान बढ़ता है देखना काफी दिलचस्प होगा।