गाजीपुर 18 अप्रैल, 2024 – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिस क्रम मे आज उपजिलाधिकारी कासिमाबाद आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विधान सभा जहूराबाद के गोपीनाथ डिग्री कालेज कासिमाबाद में युवा मतदाता मोहत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओ ंद्वारा मतदाता जागरूकता पर नित्य नाटिका/सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी /तहसीलदार ने अपना सम्बोधन व्यक्त कर 01 जून, 2024 को अपना अपना शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए मतदान के प्रति लोगो को शपथ दिलायी गयी। इसीक्रम में कल दिनांक 19.04.2024 को विधान सभा मोहम्मदाबाद में मतदाता जागरूकता से सबन्धित वाद-विवाद, भाषण एवं संगोष्ठी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा अधिकारी/कर्मचारियो के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
Public News Center Online News Portal