ज्योति पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज पहुंचे गाजीपुर
गोरखपुर से काशी जा रहे थे शंकराचार्य।


लंका पेट्रोल पंप के पास किया गया भव्य स्वागत।
शंकराचार्य ने कहा गऊ माता को राष्ट्रमाता बनाने के लिये समर्थन के लिये यात्रा कर रहे हैं।
सनातनधर्मी के लिये सबसे महत्वपूर्ण गाय है।
ज्ञानवापी का मामला अदालत में लंबित है हम चाहते हैं जल्दी से जल्दी सुनवाई हो और वहां पूजा-पाठ शुरू हो।
अयोध्या में राम आ गये पर उसका फल होना चाहिये कि गौ हत्या बंद हो तभी कृष्ण को भी लाने का चाव लोगों में होगा।
गौ हत्या होती रहेगी तो राम और कृष्ण के आने का क्या मतलब है।
गौ हत्या बंद हो तो हम समझें की देवी शक्तियों का जागरण हो रहा है।
हिन्दू वो है जो किसी कार्य को करने से पहले सोचे कि क्या गलत है और क्या सही है।
लोकसभा चुनाव आने वाला है और आप विचार कीजिये कि आपके वोट से जो सरकार बनेगी यदि वो गो हत्या करेगी तो आप पर भी गोहत्या का पाप लगेगा।
Public News Center Online News Portal