आज दिनांक 23.8.22 को निरीक्षक यशवन्त सिंह मय हमराह का0 कमलेश सिंह व का0 सत्यप्रकाश यादव के थाने से रवाना होकर तलाश वांछित व वारन्टी अभियुक्त में बूढ़नपुर चौराहे पर मौजूद थे कि चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर एस आई लाल बहादुर बिन्द मय हमराह का0 हरिभान सिंह, का0 अनुराग तिवारी व का0 धीरज सिंह आकर मिले। SOG टीम आजमगढ़ और सर्विलांस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर आपस में घटित घटनाओं के अनावरण हेतु बातचीत कर रहे थे किसूचना मिली कि एक काले रंग की मोटरसाइकिल से अहिरौला की तरफ से बूढ़नपुर की तरफ चोरी व लूट का सामान बेचने के लिये आ रहे हैं। इस सूचना पर समस्त पुलिस साधू की कुटी एकडंगी पर आकर उक्त मोटर साइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को रोक कर घेरकर पकड़ लिये। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से जब बारी–बारी से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम क्रमश अजीत कुमार पुत्र हितलाल, रविन्द्र पुत्र छब्बू और रवि पाण्डेय पुत्र बनारसी पाण्डेय निवासीगण धनसिंहपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया। रविन्द्र पुत्र छब्बू निवासी धनसिंहपुर चोरी की मोबाइल खरीदता था। जिनके पास से चोरी/लूट की कुल 15 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त किये जाने वाली मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर समय करीब 05.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय भेजा गया। लूट/चोरी में सहयोग करने वाले अभियुक्त राज पाण्डेय पुत्र धुर्जटी पाण्डेय निवासी धनसिंहपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया रूद्रभान पाण्डेय, निरीक्षक यशवन्त सिंह, उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, का0 कमलेश सिंह. का0 सत्यप्रकाश यादव, का0 हरिभान सिंह, का0 अनुराग तिवारी, का0 धीरज सिंह अतरौलिया तथा निरीक्षक गजानन चौबे, उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला, हे0का0 विनोद सरोज, का0 प्रदीप पाण्डेय, का0 धर्मेन्द्र यादव, सुनील प्रजापति, का0 अवनीश सिंह, स्वाट टीम जनपद आजमगढ़ व का0 यशवन्त सिंह, सर्विलांस सेल, जनपद आजमगढ़ शामिल रहे।