मदरसा प्रबन्धक ने दिया इस्तीफा, डॉक्टर कमर जावेद बने नए प्रबन्धक।
मुबारकपुर। कस्बे के मोहल्ला पूरारानी स्थित यतीम खाना मदरसा इस्लामिया अशरफिया मुबारकपुर की प्रबन्धकीय ज़िम्मेदारी निभाते रहे मौलाना असरारुल हसन अशरफी ने अपनी लम्बी बीमारी के चलते प्रबन्धन कार्य से असमर्थता जताते हुए मदरसा प्रबन्ध समिति को अपने प्रबन्धकीय पद से इस्तीफा सौंप दिया था जिससे प्रबन्धन कार्य में बाधा होते देख तत्काल मदरसा प्रबन्धन समिति के अन्य सदस्यों की रविवार को देर शाम मदरसा के सभाकक्ष में एक चुनावी बैठक बुलाई जिसमें नए प्रबन्धक पद के लिए समिति के सदस्यों द्वारा उपप्रबन्धक रहे डॉक्टर क़मर जावेद के नाम का प्रस्ताव रखा गया तो सर्वसहमति से निर्विरोध प्रबन्धक के रूप में डॉक्टर कमर जावेद को निर्वाचित किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मौलवी सेराजुल हुदा ने किया।
इस चुनावी बैठक में मुख्य रूप से मदरसे के पूर्व प्रबन्धक सहित आदिल रशीद, जमालुद्दीन, असरार अहमद, ग़ुलाम मोईनुद्दीन, सरफ़राज़ अहमद, डॉक्टर गुफरान अहमद, अब्दुलसत्तार, अब्दुल खबीर, नबी हसन, मोहम्मद खालिद, अलीमुद्दीन आदि लोग शामिल रहे।