राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर जनपद की समस्याओं से कराया अवगत
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद ने जनपद गाजीपुर की समसामयिक समस्याओं, जनता की अपेक्षाओं एवं विकास कार्यों की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. संगीता बलवंत ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद में अनेक स्थानों पर सड़कें जर्जर अवस्था में हैं, जिससे आम जनमानस को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई वार्डों एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है, जिसके चलते बरसात के दिनों में जलभराव व गंदगी की समस्या गंभीर रूप ले लेती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराया जाए।
सांसद ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे को और सुदृढ़ बनाने के लिए भी सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि गाजीपुर एक ऐतिहासिक एवं संवेदनशील जिला है, जहाँ पर सरकार की योजनाओं का धरातल पर सशक्त क्रियान्वयन आवश्यक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि उच्च अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता की सुविधा और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।
सांसद डॉ. संगीता बलवंत की इस पहल से जनपदवासियों में उत्साह का वातावरण है और लोगों ने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही गाजीपुर की कई ज्वलंत समस्याओं का समाधान होगा।