Breaking News
Home / BREAKING NEWS / एनसीआरएमयू की 72वीं पीएनएम सभा संपन्न, कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान

एनसीआरएमयू की 72वीं पीएनएम सभा संपन्न, कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान


एनसीआरएमयू की 72वीं पीएनएम सभा संपन्न, कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान

झाँसी, 25 सितंबर 2025: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (एनसीआरएमयू) की 72वीं पीएनएम (Permanent Negotiating Machinery) सभा 24 और 25 सितंबर को झाँसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दो दिवसीय सभा का उद्घाटन डीआरएम ने किया। उन्होंने सभी लंबित मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का आश्वासन दिया।

 

सभा में एनसीआरएमयू का प्रतिनिधित्व मंडल सचिव अमर सिंह यादव ने किया। बैठक में झाँसी मंडल के कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण मांगों को मंजूरी दी गई, जिससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी।

 

सभा में लिए गए प्रमुख निर्णयों और सुलझाए गए मुद्दों में कर्मचारियों की सुविधाएँ, स्वास्थ्य सेवाएँ, कार्यस्थल सुधार, पदोन्नति, खानपान और आवास से जुड़ी कई व्यवस्थाएँ शामिल रहीं।

 

कर्मचारियों की सुविधाओं के अंतर्गत लोको पायलट और शंटर की सूटेबिलिटी लिस्ट जल्द जारी करने, लोको पायलट पैसेंजर और लोको पायलट मेल की पोस्टिंग करने, चालक और परिचालकों को रेलवे मुख्यालय से बाहर 12 घंटे से अधिक न रोके जाने, खजुराहो स्टेशन पर कर्मचारियों के लिए आवास स्वीकृत करने तथा चालक-परिचालक लॉबी में पीने के पानी की व्यवस्था किए जाने जैसे निर्णय शामिल रहे। इसके अलावा रनिंग स्टाफ के कार्ड पास की लिस्ट कार्मिक विभाग को भेज दी गई है। ऑपरेटिंग और सीएंडडब्ल्यू विभाग के कर्मचारियों को रेनकोट व गरम जैकेट उपलब्ध कराए गए। सीएंडडब्ल्यू के सुपरवाइजरों को वर्दी भत्ता, गार्ड मेल लिंक में छुट्टियों में राहत, मेडिकल अनफिट कर्मचारियों की स्क्रीनिंग और गैंगमैन के लिए हट निर्माण जैसे कदम तय हुए।

 

स्वास्थ्य सुविधाओं के अंतर्गत रेलवे अस्पताल के सभी वार्डों को वातानुकूलित किया गया, नया आरओ सिस्टम लगाया गया, वाहन स्टैंड का निर्माण हुआ, नर्सिंग स्टाफ को फर्नीचर उपलब्ध कराया गया, अल्ट्रासाउंड के लिए अन्य अस्पतालों से अनुबंध कराने का निर्णय लिया गया और अस्पताल की चादर-कंबल बदले गए।

 

कार्यस्थल सुधार में डीआरएम कैंटीन की छत की मरम्मत, टीएमडी साइडिंग में रोस्टर के अनुसार सुपरवाइजरों की नियुक्ति, जीएमसी रनिंग रूम में किचन सुविधा, सीएंडडब्ल्यू गुड्स यार्ड में पानी की व्यवस्था और एसएसई/सिग्नल/मेन लाइन कार्यालय का निर्माण शामिल है।

 

पदोन्नति और अन्य मुद्दों में ट्रेन मैनेजर पैसेंजर की पदोन्नति लिस्ट जारी करना और वाणिज्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 25 प्रतिशत एलडीसीई परीक्षा कराना तय हुआ।

 

खानपान और आवास के अंतर्गत इटारसी, झाँसी और खजुराहो के टीटी रेस्ट हाउस में 11 रुपये में भोजन की सुविधा और टीटी लॉबी को वातानुकूलित करने का निर्णय लिया गया।

 

इस बैठक में मंडल सचिव अमर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष भावेश प्रसाद सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष एचएस चौहान, केंद्रीय सहायक सचिव वीके यादव, संयुक्त मंडल सचिव मनोज कुमार जाट, निर्मल सिंह संधू, सुनील पाल, अनुरुद्ध सिंह यादव, मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह मीना, मंडल सहायक सचिव शशि कपूर आई लिन लाल, मंडल कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, शाखा सचिव जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्विवेदी, राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रोहित शर्मा, बृज मोहन सिंह, मलखान सिंह और कृपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह के बड़े भाई पद्माकर सिंह के त्रयोदशाह संस्कार में दलीय सीमाएँ टूटीं

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज (आजमगढ़)। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow