रक्षाबंधन पर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल
आजमगढ़। रक्षाबंधन के पर्व पर गुरुटोला स्थित कार्यालय में जिला योजना समिति के सदस्य व सभासद मोहम्मद अफजल ने अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मुस्लिम समाज की बहनों ने हिन्दू भाइयों को और हिन्दू समाज की बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु व सुखमय जीवन की कामना की।
बहनों ने देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार खत्म करने व सुरक्षा का वचन भी मांगा। भाइयों ने भरोसा दिलाया कि हर सुख-दुख में वे साथ रहेंगे।
कार्यक्रम में मोहम्मद अफजल ने सभी धर्मों के लोगों के मिल-जुलकर रहने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा और मजबूत होता है।
इस मौके पर अरविंद चौरसिया, मोहम्मद तारिक, बबिता गुप्ता, निशा गुप्ता, जाहिद अंसारी, ऊषा गुप्ता, आयत अफजल, अलीना, तनु सिंह, तान्या सिंह, शाहिद, आदर्श निषाद, आरव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अंत में महिलाओं व युवतियों को राखी बांधने के बाद मिठाई व उपहार भी दिए गए।