बिग ब्रेकिंग न्यूज़ – लखनऊ
यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, 87% छात्र-छात्राएं हुए पास
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इस वर्ष कुल 87% छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल रहे हैं, जो कि एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। मुंशी वर्ग में 85.07%, जबकि आलिम वर्ग में 94.62% विद्यार्थी सफल हुए हैं। मुंशी मौलवी वर्ग में अमेठी के मोहम्मद आक़िब ने बाज़ी मारी है। उन्होंने 89.33% अंक प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं, आलिम वर्ग में मुरादाबाद के फुरकान अली ने 95% अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रों की इस शानदार सफलता पर शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी जताई है।