Breaking News
Home / BREAKING NEWS / योग सप्ताह का शुभारंभ 15 से 21जून तक 

योग सप्ताह का शुभारंभ 15 से 21जून तक 


योग सप्ताह का शुभारंभ 15 से 21जून तक 

प्रमोद सिन्हा

गाजीपुर 15 जून, 2024 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के प्रभावी एवं बेहतर आयोजन हेतु 15 जून से 21 जून तक आयोजित होने वाले जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया lसरिता अग्रवाल ने कहा कि योग एक पूजा है, विज्ञान है जो आज भारत इक्कस्वी सदी का भारत है, पूरी दुनिया भारत की योग एवं जीवन शैली का लाभ उठा रही है सयोग के बल पर हमारे पूर्वज हजारों साल का जीवन जीते थे जबकि आज 70 से 80 साल रह गया है और वह भी उनके ऊपर लागू होता है जिन्होंने अपने आचार-विचार आहार को संयमित रखा है । उन्होंने कहा कि पांच तत्वों से रचित इस शरीर में निरोग रहने के भी उपाय इसी शरीर में है जिसे योग के बल पर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अस्पतालों में बढ़ती भीड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा करें योग रहे निरोग। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि यह अपने देश के लिए गौरव की बात है कि भारतीय जीवन पद्धति की स्वर्णिम पद्धति योग को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व योग दिवस के रूप में घोषित किया गया हैस सभी लोगों को नियमित रूप से योग करने की आवश्यकता है क्योंकि आज के भौतिकवादी युग में भाग दौड़ की जिंदगी में तनाव एवं अन्य तमाम बीमारियों से निजात पाने के लिए योग ही एकमात्र साधन है। डॉ जयंत कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ने सभी का स्वागत किया तथा 21 जून तक पूरे जनपद में योग को घर-घर पहुंचाने के लिए आर्यका अखौरी जिलाधिकारी एवं संतोष कुमार वैश्य मुख्य विकास अधिकारी की रणनीति से अवगत कराया उद्घाटन समारोह का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने कियापार्क में मौजूद सभी लोगों को योग प्रशिक्षक अंगद ने प्रोटोकॉल के अनुसार योग सिखाया। इस अवसर पर प्रदीप शास्वत, विभिन्न विद्यालय के अध्यापक गणस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सभासद युवा मंडल के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश गुप्ता डीपीएम ने किया। इसी श्रृंखला में ब्लॉक मुख्यालय, शिक्षण संस्थाओं, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य स्थानों पर भी योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

.

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow