चुनार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 4 की मौत

मिर्जापुर। चुनार रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई और देखते ही देखते यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही सभी की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
फिलहाल पुलिस और रेलवे विभाग की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।
Public News Center Online News Portal