अतरौलिया ( आजमगढ़)।
रिपोर्ट राजू कुमार
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज अतरौलिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में नारी संघ के साथ सामुदायिक बैठक के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर चर्चा किया गया । जिसमें संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी जी द्वारा बताया गया कि हर साल दुनियाभर में मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर राजदेव ने बताया कि ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजाद फाउंडेशन, मेन इंगेज इंडिया और नान ट्रेडिशनल लाईवलिहुड नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में आज से पूरी मई # घर का काम सबका काम# अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत महिलाओं द्वारा घर के अंदर किए जाने वाले कार्य की महत्ता, उसका सम्मान, घर के कार्यों में परिवार के पुरुषों की भागीदारी पर चर्चा, संगोष्ठी, एवम् संदर्भ सामग्री का वितरण किया जायेगा। दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बुनियादी स्तर पर काम शुरू करने के लिए मजदूर जरूरी हैं इनमे घर के अंदर और देख भाल करने वाले मजदूरों जिसमे प्रायः महिलाएं होती हैं, के काम को हमारा समाज विशेष महत्व नही देता है जबकि घर के अंदर के काम जिंदगी के दूसरे कार्यों के सुचारू संचालन के लिए अति महत्वपूर्ण है। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 2024 के अवसर पर दुनिया के सभी मेहनतकशों को क्रांन्तिकारी अभिवादन और सलाम जिन्होंने अपने मेहनत, खून और पसीने से इस दुनिया को सजाया है इसके बारे में समुदाय के सदस्यों को बताया गया। देश के विभिन्न भागों में श्रमिक वर्गों से संबंधित अनेकों मुद्दों को उजागर करने और राष्ट्रीय विकास में श्रमिक वर्ग के योगदान पर जोर देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर आशा, आशा संगिनी तथा संस्था के सविता, ज्योति आदि कार्यकर्ता का सहयोग रहा।