Breaking News
Home / BREAKING NEWS / पीआरडी जवान पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार 

पीआरडी जवान पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार 


पीआरडी जवान पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार 

प्रमोद सिन्हा 

गाज़ीपुर /पुलिस अधीक्षकद्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद ने 29/30.04.2024की रात्रि थाना स्थानीय से उतराँव में गश्त/पिकेट ड्यूटी पर गये 02 पीआरडी जवान रात्रि में गश्त कर रहे थे कि संदिग्ध आ रही एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर टोका गया तो मोटर साईकिल चालक व पीछे बैठे ट्रांसजेन्डर पीआरडी जवानों से बहस करने लगे व वापस चले गये तथा थोड़ी देर बाद उक्त मोटर साईकिल सवार अपने अन्य ट्रांसजेन्डर साथियों के साथ इकट्ठा आये और पीआरडी जवानों के सरकारी कार्य में बाधा डालते हुये गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुये मारने की नीयत से पीआरडी जवानों पर तमंचा से फायरिंग कर वहाँ से भाग गये । पीआरडी की तहरीर के आधार पर थाना पर 04 नामजद व 05-06 अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया

तत्पश्चात 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

अभियुक्तगण के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया ज्ञातव्य है कि प्रकाश में आये अभियुक्तगण पुरुष हैं जो फर्जी ट्रांसजेण्डर/महिला का वेश बनाकर काफी दिनों से क्षेत्र में लोगों के यहाँ जाकर नाच गाकर जबरदस्ती पैसा वसूलते हैं, पैसा न देने पर लोगों से अभद्रता व मारपीट करते रहते हैं। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में लगी हुयी थी । उपरोक्त में वांछित सभी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की गयी l

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow