Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम काहुआ आयोजन

जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम काहुआ आयोजन


जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम काहुआ आयोजन

प्रमोद कुमार सिन्हा

गाजीपुर 16 मार्च, 2024 नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन लुदर्श कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में भव्यता के साथ संपन्न हुआस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर संगीता बलवंत माननीय सांसद राज्यसभा एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गयास जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए हुए युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत अपने युवाओं के बल पर पांचवी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थान हासिल कर चुका है सदेश के प्रधानमंत्री जी ने 2047 के पहले दुनिया के विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आने के संकल्पों के साथ विश्व गुरु बनने का जो सपना देखा है उसे इस देश की युवा शक्ति अवश्य पूरा करेगी सकिसी भी देश की तकदीर वहां के युवाओं के सोच पर निर्भर करती हैस उन्होंने जी, मिलेट, माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण वोकल फार लोकल आदि विषयों पर भी अपने विचार व्यक्त किये सउन्होंने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान देश का सम्मान है सआज युवाओं को देश के लिए जीना होगास समाज की प्रगति के लिए आगे आना होगा सउन्होंने कहा कि आज यहां पर युवाओं ने जनपद स्तरीय पड़ोस युवा संसद में अपने विचार व्यक्त किए हैं कल देश के उच्च सदनों में भी जा सकते हैं ।उन्होंने स्वयं का भी उदाहरण दिया सयुवाओं का आह्वान किया कि देश का प्रत्येक युवा जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वह निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य दर्ज कराए तथा देश के लिए अपना मत अपनी विचारधारा के अनुरूप करे उन्होंने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि यहां पर युवाओं ने बड़ी ही बेबाकी से भारत के गौरव को बढ़ाने तथा विकसित भारत के रूप में देश की तरक्की हेतु विचार व्यक्त किए हैं सराहनीय हैस उन्होंने एकता में एकता एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्यों के भी दायित्व के निर्वहन की याद दिलाई। लुदर्श कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा मतदाता जागरूकता अभियान विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसका थीम था पहले मतदान फिर जलपानस निर्धारित विभिन्न विषयों पर युवाओं द्वारा विचार प्रकट किए गए जिसमें बेहतर प्रस्तुति के लिए संसिता,शमायरा,अंकिता ,हैबसिबा, सृष्टि सिंह एवं पुष्पांजलि को सम्मानित किया गया ससभी का स्वागत नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर के उपनिदेशक कपिलदेव ने किया । गाजीपुर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए विषय प्रवेश कराया सकार्यक्रम की अध्यक्षता लुदर्श कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा ने की सइस अवसर पर गायक जावेद खान, राकेश कुमार नमामि गंगे के डीपीओ बृजेश कुमार श्रीवास्तव, धोबऊ कलाकार जीवन, राम युवा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ,पारसनाथ यादव आदि को सम्मानित किया गयास इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शायरा परवीन ,तारा सिंह सदर चंद्रावती देवी मुख्य सेविका अरुण कुमार श्रीवास्तव, शाश्वत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे सनिर्णायक मंडल में निधि राय अल्पना पांडे एवं हर्षनाथ पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईस नेहरू युवा केंद्र के नेशनल यूथ वालंटियर, विद्यालय परिवार की शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहल अंत में सभी के प्रति कमलेश प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापित कियास कार्यक्रम के उपरांत आईसीडीएस की आंगनबाड़ी एवं कार्यत्रियों द्वारा पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की जन जागरूकता हेतु रैली को सांसद महोदया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

डॉ संगीता बलवंत ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती मनाई

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ संगीता बलवंत ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow