पूर्व सांसद इलियास आजमी नहीं रहे
लखनऊ। दो बार सांसद रहे इलियास आजमी का आज शाम दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। नमाजे जनाजा कल बाद नमाज जोहर उनके पैतृक गांव बरौली तहसील फूलपुर जिला आजमगढ़ में होने की उम्मीद है। इलियास आजमी का जन्म 22 अगस्त 1934 को हुआ था। उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं। उन्होंने हाफिज के रूप में रोजतुल ओलम फूलपुर में शिक्षा प्राप्त की थी। इलियास आजमी 1980 से 86 तक मुस्लिम मजलिस उत्तर प्रदेश के महासचिव, 1987 में उपाध्यक्ष एवं 1987 से 89 तक अध्यक्ष रहे। उन्होने 2004 में शाहाबाद और 2009 में लखीमपुर-खीरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
Public News Center Online News Portal