नाजमा चिल्ड्रेन स्कूल के बगल में दौना जेहतमंदपुर में समाजसेवी हाजी इसरार व हामिद अली एडवोकेट ने आयुर्वेद हर्बल दवाखाना का किया उद्घाटन
आज रविवार को दौना जेहतमंदपुर में नाजमा चिल्ड्रेन स्कूल के बगल में समाजसेवी हाजी इसरार अहमद व हामिद अली एडवोकेट ने आयुर्वेद हर्बल दवाखाना का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉक्टर लाल बहादुर सरोज ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यह दवाखाना जनता की सहूलियत के लिए खोला गया है ताकि लोगों को दूरदराज भटकना न पड़े। हाजी इसरार अहमद व हामिद अली एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि हर्बल दवाखाना खुलने से गांव वालों को काफी सहूलियत प्राप्त होगी और इससे आमजन को काफी फायदा होगा। इस अवसर पर नसीम आज़मी, नूर आलम प्रधान, मंसूर प्रधान, शहाबुद्दीन उर्फ पप्पू, मुजम्मिल जाहिद अली, शब्बू खान, जैनुल अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।