ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह की छोटी दादी के निधन पर विधायक बेचई सरोज तथा पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लालगंज शरद यादव आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिसने इस धरती पर जन्म लिया है सभी को एक न एक दिन चले जाना है इसलिए अच्छे कर्म करने चाहिए ताकि लोग आपका स्मरण करते रहें। उन्होंने कहा कि यह परिवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार है जिसकी क्षेत्र में काफी कद्र है। आपको बता दें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह के दादा पारसनाथ सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे तथा इनके भाई अमरनाथ सिंह की पत्नी का विगत दिनों देहावसान हो गया था।
इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रकाश पांडे, दी बार एसोसिएशन के महामंत्री देवेंद्र पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख पल्हना सतीश सिंह, लालगंज तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेश पाठक आदि गणमान्य लोगों समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की छोटी दादी के निधन पर विधायक बेचई सरोज आदि ने चेवार सारंगपुर पहुंचकर जताया शोक
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जहानागंज खण्ड में निकला पथ संचलन
🔊 पोस्ट को सुनें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जहानागंज खण्ड में निकला पथ संचलन सोमवार …