डग्गामार-निजी वाहनों के खिलाफ सड़क पर उतरे रोडवेजकर्मी, जिलाधिकारी से की कड़ी कार्रवाई की मांग
आजमगढ़। डग्गामार व निजी वाहनों के अवैध संचालन के खिलाफ मंगलवार को रोडवेजकर्मी सड़क पर उतर आए। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के बैनर तले अंबेडकर डिपो शाखा अध्यक्ष परमात्मा प्रजापति व आजमगढ़ डिपो शाखा अध्यक्ष सुमंत कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र सौंपा।
क्षेत्रीय मंत्री पीएन सिंह ने आरोप लगाया कि आलाधिकारियों की शह पर डग्गामार व निजी वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। शासन निर्देशों के बावजूद वाहन मालिक, चालक व खलासी रोडवेज परिसर में घुसकर यात्रियों को जबरन ले जाते हैं। विरोध करने पर चालक-परिचालकों से मारपीट व गाली-गलौज की जाती है।
कर्मचारियों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में बवाली मोड़, भवरनाथ मोड़ व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सेहदा अंडरपास पर निजी अर्टिगा वाहनों की पार्किंग कराई जा रही है, जिससे परिवहन निगम को भारी आर्थिक नुकसान और सरकार के राजस्व की हानि हो रही है। परिषद ने मांग की कि डग्गामारी व निजी वाहनों के अवैध संचालन पर तुरंत रोक लगाई जाए। इस दौरान चंद्रशेखर सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, धीरेन्द्र कुमार, सुभाष यादव, गिरिजेश, रमाशंकर यादव, उमाशंकर यादव, दिनेश यादव, अतुल पाठक, अमित राय, पराग मौर्य, रमाशंकर विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह, देवसरन समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।